जमशेदपुर के सातों क्लब का संयुक्त पोलियो जागरूकता रैली।

जमशेदपुर, 29 अक्टूबर 2023,

buzz4ai

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल का डिस्ट्रिक्ट 3250 ,जिसमे बिहार एवं झारखंड दोनो राज्य आते हैं, ने एक जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमशेदपुर शहर में रैली का आयोजन किया। डिस्ट्रिक्ट पोलियो चेयर कुसुम ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित की गई यह रैली आम जनता को जागरूक करने के लिए कदमा सोनारी लिंक रोड पर की गई। शहर के सातों रोटरी क्लब के सदस्यों ने इस रैली में भाग लिया।

रोटरी क्लब के पदाधिकारी अंजनी निधि ने बताया कि यूं तो भारत पोलियो मुक्त है और अब डब्लू एच ओ से प्रमाणपत्र मिले हुए भी करीब दस साल हो गए, लेकिन अभी भी हमें जरा भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि अभी भी हमारे दो पड़ोसी देशों में पोलियो के वायरस हैं। यह वायरस 5 साल तक के बच्चों को ही प्रभावित करता है, किंतु इसके वाहक बड़े छोटे सभी हो सकते हैं। इस जानलेवा बीमारी, जिसका कोई इलाज नहीं है। इसकी कोई दवा अब तक नहीं है। मात्र वैक्सीन ही इस जानलेवा बीमारी से हमारे बच्चों को बचा सकता है। वैक्सीन ही एकमात्र ऐसा सुरक्षा कवच है, जिसके लिए हमें जागरूक रहने की जरूरत है और पूरे समाज के सहयोग से ही यह संभव हो पाएगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This