आज माननीय विधायक श्री सरयू राय जी के विधायक निधि से मिनफीट दुर्गा पूजा मैदान के किनारे शौचालय का भूमि पूजन किया गया एवं बजरंगी बागान बिगु सिंह के घर से झगरु बागान के नाला के ऊपर स्लैब लगाने का भूमि पूजन का कार्य शुरू हुआ। बस्ती वासियों के द्वारा भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विनोद राय, नवीन जी, समारु जी,राजू, करनदीप सिंह,विनोद यादव, मास्टर साहब, संजय, अनिल जी, सुमित जी उपस्थित थे। मनीफीट का शौचालय का काम आज से शुरू हो गया है भूमि पूजन के बाद। और कुछ ही दिनों में झगरू बागान वाला काम भी प्रारंभ हो जाएगा।
