रांची : झारखंड की राजधानी रांची में इंजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. बीआईटी मेसरा में पढ़ने वाले 22 वर्षीय सौरभ सुमन ने अपने ही हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर गुरुवार (26 अक्टूबर) की रात आत्महत्या कर लिया. सौरभ सुमन बीआईटी मेसरा में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन का सेकेंड ईयर का छात्र था.
बता दें कि घटना करीब 7 बजे शाम के बताई जा रही है. दुर्गा पूजा अवकाश के बाद कॉलेज आज 26 अक्टूबर से खोले गए थे. सूचना मिलते ही कैंपस परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्रबंधक द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ सुमन जमशेदपुर के टेल्को इलाके के रहने वाला था. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. मृतक ने अपने सुसाइड नोट पर माता-पिता और चाचू को थैंक यू लिखा है इतना पढ़ने के लिए. डिप्रेशन मे आने की वजह से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.