जमशेदपुर: कोल माइंस से जनवरी से शुरू होगी ट्रासपोर्टिंग

जमशेदपुर: एनटीपीसी को भारत सरकार ने 34 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया है केरेडारी कोल माइंस से जनवरी से ट्रासपोटिंग शुरू हो जाएगाी 34 मिलियन टन कोयला उत्पादन में केरेडारी बड़कागांव प्रखंड की एनटीपीसी की कोल माइंस बहुत ही अहम भूमिका होगी
इस वित्तीय वर्ष में साढ़े तीन मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य केवल चट्टी बरियातू कोल माइंस से हुआ है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक केरेडारी कोल माइंस से भी आधा मिलियन टन कोयला उत्पादन होने की अपेक्षा एनटीपीसी रखी है दोनों कोल माइंस से विस्थापित होने वाले भू-रैयतों के प्रति एनटीपीसी प्रबंधन पूरी तरह से गंभीर और संयमित हो कर कार्य कर रही है उक्त बातें प्रेस वार्ता में सिकरी कार्यालय में को केरेडारी-चट्टीबरियातु परियोजना प्रमुख फैज तैयब व चट्टी बरियातू महाप्रबंधक नवीन गुप्ता ने कही कहा कि विस्थापित क्षेत्र के लोगों को सीधे तौर पर 80 प्रतिशत रोजगार में प्रथमिकता दे रहे हैं मौके पर शिव प्रसाद (महाप्रबंधक केरेडारी), एसपी गुप्ता (अपर महाप्रबंधक),असीम मिश्रा, नीलमाधव स्वाइन, अनिल सोनी, अपर महाप्रबंधक कालिया मूर्ति, मृत्यंजय वर्मा, मुकुल तायल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे
केरेडारी पी 1 प्रेस वार्ता में उपस्थित एनटीपीसी पदाधिकारी

buzz4ai

पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत

टाटीझरिया थाना क्षेत्र के डुमर गांव केआम बगीचा में सूखे आम के पेड़ की डाल काटते समय एक व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया
घायल रघु सिंह (60) को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई शाम तीन बजे सूखे आम पेड़ की कटाई कर रहा था उसी समय आम वृक्ष के जड़ से पेड़ टूटने का अहसास रघु को हुआ था वह धीरे-धीरे नीचे आ ही रहा था कि विशालकाय पेड़ और रघु सिंह एकसाथ नीचे गिर गया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तुरंत उसे निजी वाहन से सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This