झारखण्ड:14 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

राँची: जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के सदाबह नदी के किनारे सुबह में करचा गांव मे उत्पाद विभाग छापामारी करते हुए दुर्गा सिंह व राजेश्वर सिंह के घर से सवा लाख रूपए मूल्य का 14 पेटी अवैध शराब बरामद किया है पड़वा थाना क्षेत्र के मुरमा गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उसके बहनोई सुनील प्रसाद व उसके पिता दुर्गा प्रसाद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है आरोपी दुर्गा सिंह व राजेश्वर सिंह का मकान किराए मे रहा करते थे
उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार ने बताया कि सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब लाकर बाजार में कहीं-कहीं बेच रहा है इसके आधार पर उत्पाद विभाग ने पड़वा थाना के अंतर्गत करचा गांव में दुर्गा सिंह व राजेश्वर सिंह के घर में दोपहर बाद छापेमारी कर 14 पेटी शराब बरामद किया है पुलिस ने अवैध शराब के साथ भारी मात्रा में बोतल, ढक्कन, रैपर, कार्क भी बरामद किया है ये लोग महंगे शराब का लेवल लगाकर बेचते हैं जिसमें उत्पाद विभाग ने इंपिरियल ब्लू, बी सेवन, रॉयल स्टैग, मैकडोनाल्ड नंबर वन व नाइट ग्रिल के नाम से बोतल में भरकर शराब बेचा जा रहा था
इसके पूर्व भी गिरफ्तार आरोपी अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है मार्च 20 में पाटन क्षेत्र से ही अवैध शराब के मामले में धर्मेंद्र प्रसाद भाई जितेंद्र प्रसाद को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया था
दो किशोरियों से रेप का प्रयास, 3 धराये

buzz4ai

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सुदूर एक गांव से पूजा जा रही दो किशोरियों के साथ को तीन आरोपियों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है हुसैनाबाद सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं गिरफ्तार आरोपियों में रंजन यादव, शैलेंद्र यादव व जीतेंद्र यादव से पूछताछ की गई है
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की प्राथमिकी हुसैनाबाद के बाल संरक्षण सह महिला थाना में किशोरी के बयान पर तीन लोगों के विरूद्ध दर्ज की गई है बयान के अनुसार पीड़ित दोनों सहेलियां हैं एक साथ गांव से कुछ दूर पूजा करने पंडाल जा रही थी इसी क्रम में तीनों आरोपियों ने दोनों को जबरन पकड़ कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया परंतु एक किसी तरह भाग निकली और शोर मचा दिया शोर मचाने से बाइक से आ रहे राहगीर रूक गए जिससे सभी आरोपी भाग गए इसके बाद घर लौटकर परिवार को घटना की जानकारी दी गई
परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी गई

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This