झारखण्ड:ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

देवघर। जसीडीह-झाझा रेलखंड के नरगंजो हाॅल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गया. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. शव को जसीडीह आरपीएफ ने बरामद कर झाझा थाना को सौंप दिया तथा झाझा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, स्टेशन के अधिकारी द्वारा आरपीएफ को जानकारी दी गयी थी कि रजला-नरगंजो हाॅल्ट के बीच डाउन लाइन के पोल संख्या 359/14-16 के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही आरपीएफ एएसआइ सुनील कुमार पाठक सहित अन्य पहुंचे. मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान नहीं मिले हैं. पुलिस ने आशंका जतायी है कि संभवत: अधेड़ रेलवे ट्रैक पार कर रहा होगा, जो ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

भाजपा जमशेदपुर महानगर ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने किया नमन, सांसद विद्युत महतो, विधायक पूर्णिमा साहू समेत कई नेतागण रहे मौजूद