श्री राम के आगमन पर मस्जिद-दरगाह में होगा जश्न ए चरागा का आयोजन

1 हजार से अधिक धार्मिक स्थानों के साथ मुस्लिम मोहल्लों में भी होगी दीपक व चिरागों की रोशनी

buzz4ai

दिल्ली। इस दीपावली श्री के आगमन के उत्सव में दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह समेत कई राजतो में स्थित कई दरगाह , मस्जिद व कब्रिस्तान भी जगमग होंगे। साथ ही मुस्लिम समाज की ओर से मिठाईयां बांटकर रोशनी के इस पर्व की ख़ुशी बांटी जाएगी।

विशेषकर दरगाहों में देश की एकता अखंडता और भाई चारे के लिए दुआ भी की जाएगी। जरूरतमंदो क मदद की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वैचारिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इस बार दीपावली को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की हैं, जिसे जश्न ए चरागा नाम दिया गया हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों के अनुसार इजरायल -हमास युद्ध के बीच इस आयोजन से यह सन्देश दिया जाएगा कि किस प्रकार भारत विभिन्नताओं में एकता को जीता हैं और इस तरह विश्व भी भाईचारे के साथ रह सकता हैं। इस पर्व का समापन दीपावली के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से होगा। जिसमें मुस्लिम धर्मंगुरु , बुध्दिजीवी और समाज के प्रबद्ध लोग भी शामिल होंगे। दीपावली पर्व 14 वर्ष के वनवास और लंका विजय के बाद प्रभु श्री राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी के प्रतीक के रूप में मनाया जाता हैं, जिसमें पूरे विश्व में बसे भारतीय ही नहीं बल्कि अमेरिका , ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में वहां का समाज भी शामिल होता हैं। दीपावली 12 नवंबर को हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This