कल विजयादशमी के दिन बेली पूजन घाट में विसर्जन के दौरान एक अप्रिय घटना जो हुई उसके प्रति दुख व्यक्त करते हुए आज मैं टाटा मैन हॉस्पिटल में पहुंचकर घायल अवस्था में तीन व्यक्तियों को देखने पहुंचा साथ ही उनके परिजनों से मिला वे सभी मिदनापुर के थे जो दुर्गा पूजा में ढकी बजाने वाले थे जो किताडीह दुर्गा पूजा समिति में भाग लेने के लिए आए थे
यह दुख का विषय है विसर्जन के दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित होकर घटना घट गई और इसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई साथ ही तीन लोग अभी भी घायल अवस्था में टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती है
मैं टाटा मैन हॉस्पिटल के जीएम श्री सुधीर राय एवं डॉक्टर सद्दाब से मिलकर उनके कुशल छेम के विषय में जानकारी ली
डॉक्टर सद्दाम ने कहा दो व्यक्ति स्टेबल है एक व्यक्ति गोपाल गोराई जिन्हें फेफड़े और सीने में चोट लगी है जो अभी एचडीयू में भर्ती है
भगवान का शुक्र है डॉक्टर ने कहा कि उनके फेफड़ों में पानी और हवा नहीं घुसा जिसके कारण वह धीरे-धीरे स्टेबल हो रहा है मैं उनके परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया
साथ ही में झारखंड की सरकार से बंगाल के तर्ज पर यह मांग करता हूं रोड एक्सीडेंट में घायल होने वाले अवस्था के व्यक्तियों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दी जाए और साथ ही दो मृतक जो मरे हैं उनके परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा दी जाए
यही मैं मांग करता हूं ईश्वर उनके परिवार को ढाढस दे आत्मबल मजबूत हो यही मैं प्रार्थना करता हूं
भवदीय
अभय सिंह
भारतीय जनता पार्टी