आज दिनांक 21/10/2023 को सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी फूड प्लाजा सिदगोड़ा द्वारा मां कालरात्रि की पूजा अर्चना मिथिला पद्धति से विधिवत पंडित गोविंद झा एवं सार्वजनिक यजमान रविन्द्र मिश्र द्वारा किया गया। पंडित दामोदर झा,पं० अनिल मिश्रा,पं० प्रमोद झा एवं सहायक पं० लड्डू झा द्वारा चारों पहर मां भगवती का अखंड सम्पूर्ण पाठ किया गया।
संध्या आरती वंदना के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दूबे एवं भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को मिथिला की पहचान पाई,शॉल और पुष्प गुच्छ से पूजा कमिटी के अध्यक्ष मोहन ठाकुर, महासचिव धर्मेश कुमार झा, पूजा संयोजक राजेश कुमार झा, सहायक सचिव दिलीप झा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण,चंदन मिश्र, अभिषेक मिश्रा,सुगनु मिश्र, रवि रंजन,संजय झा, भास्कर मिश्र, संजीव मिश्र,अंकित, आर्यन टीम सहित कमिटी के उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा किया गया।
माननीय अतिथियों द्वारा समस्त शहरवासियों को मां कालरात्रि पूजा की शुभकामना दिया गया एवं मिथिलांचल की संस्कृति-सभ्यता, परम्परा पर प्रकाश डाला गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा विभिन्न भक्ति एवं क्लासिककल गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। दर्शकों की भारी भीड़ द्वारा देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया गया।
आज के माता रानी की पूजा अर्चना एवं कार्यक्रम में पूजा कमिटी के सभी सदस्य तन-मन-धन से उपस्थित हुए।
