आनंद मार्ग ने दुर्गा पूजा में ब्लड बैंक की आवश्यकता को देखते हुए 30 यूनिट रक्तदान करवाया
आनंद मार्ग के 90 वा रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान एवं 50 पौधा दान
__________________________________________________________
जमशेदपुर 21 अक्टूबर 2023
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से 90 वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए, दुर्गा पूजा में पूजा का माहौल में रक्तदाता नवरात्र एवं पूजा में व्यस्त रहते हैं ब्लड बैंक की आवश्यकता को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है
जो भी रक्तदाता रक्तदान किया उन लोगों के बीच इच्छा अनुसार पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मानित करने वाले में से शनि भक्त मंडली के देबू घोष, रेड क्रॉस के प्रभु नाथ सिंह ,समीर सरकार , आनंद मार्ग के राकेश कुमार एवं सुनील आनंद
मानव कल्याण के लिए रक्तदान एवं पूरे पृथ्वी के कल्याण के लिए ब्लड बैंक में उपस्थित लोगों के बीच भी लगभग 50 पौधा दान किया गया