मशहूर गायिका शहनाज अख्तर ने देवी गीत की प्रस्तुति दी, झूमे उठे भक्त

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर में नवदुर्गा उत्सव सेवा समिति की तरफ से देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसमे मशहूर गायिका शहनाज अख्तर और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक देवी गीत की प्रस्तुति दी. छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर ने “हम भगवा धारी हैं, मईया पांव पैजनिया, ये भगवा रंग जैसे गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी. शहनाज अख्तर के भजनों को सुनकर देर रात तक हजारों दर्शक माता की भक्ति में झूमते नजर आए.

buzz4ai

शहनाज अख्तर ने बताया कि जनकपुर में वह पहली बार पहुंची. शहनाज ने कहा कि देवी जागरण जैसे कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य भक्ति होना चाहिए सिर्फ पॉपुलेरिटी नहीं होना चाहिए. शहनाज ने बताया कि 10 साल से ज्यादा समये से वह मुस्लिम धर्म का त्याग कर हिंदू धर्म अपना चुकी हैं. सनातन धर्म के अनुसार ही पूजा पाठ करती हैं. मां जगदंबा की कृपा है. प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है. बाबा महाकाल को सबसे ज्यादा मानती हैं.

इस समय शारदीय नवरात्र 2023 के अवसर पर देश भर में देवी माता का जगराता चल रहा है. आज नवरात्रि का सातवां दिन है. आज के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां काली की पूजा करने से दुख, भय, पीड़ा और रोगों से मुक्ति मिलती है. शत्रुओं का नाश होता हैं. राहु केतू और दूसरे ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलती हैं.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This