घर से 20 लाख रुपये के गहने और 3 लाख कैश चोरी, जानें पूरा मामला

रांची : रांची के कांके थाना क्षेत्र के एक घर में 20 लाख रुपये के गहने और 3 लाख कैश चोरी कर लिये गये हैं। यह चोरी किसी आम व्यक्ति के घर पर नहीं बल्कि बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज के वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद के घर पर हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि योगेंद्र प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ बनारस गए हुए थे, इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सबसे बड़ी बात है कि वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद के घर के तीन लेयर की सुरक्षा घेरे को तोड़कर चोरी कर गये हैं। घर में चोरी की घटना के बारे में जब वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद को पता चला तो वह शुक्रवार को बनारस से रांची पहुंचे। बता दें कि योगेंद्र प्रसाद चौड़ी में नाग परिसर के अंदर रहते हैं। वह 18 अक्टूबर को पूरे परिवार के साथ बनारस गये थे। इसी बीच उनके भाई ने यह सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है।

buzz4ai

5-6 घंटे लगातार चोरी करते रहे
योगेंद्र प्रसाद जब बनारस से रांची पहुंचे तो घर की हालात देखकर हक्का-बक्का रह गये। चोरों ने सबसे पहले बाहर के ग्रिल को काटा है। उसके बाद मजबूत दरवाजे के लॉक को भी तोड़ दिया है। कमरों के अंदर की हालत तो और भी ज्यादा खराब थी। हर तरफ समान बिखरा पड़ा था। एक आलमीरा, कबर्ड, बक्शे सब के ताले टूटे पड़े थे। कपड़े, बर्तन बिखरे थे। घर की हालत ऐसी थी मानों चार-पांच घंटे तक चोरों ने चोरी की हो। जो सामान चोरी हुई है उसमें तीन लाख नगद, 12 सोने का कंगन, 06 सोने की हार, 25 कान की बाली, 02 सेट डायमंड के गहने, 02 डायमंड की नोज पिन, 20 सोने की अंगूठी, 13 सोने का चेन, 19 चांदी पायल, मंगलसूत्र, चांदी का सिक्का, मांग टिका, चांदी की हासुली उड़ा ले गए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This