5 लाख का इनामी नक्सली समेत दो गिरफ्तार

रांची: राज्य को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर सुशील उरांव को गिरफ्तार किया है. सुशील उरांव 5 लाख का इनामी नक्सली है.

buzz4ai

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहार, शिवाजी, लवलेश अपने 12-15 सक्रिय सदस्यों के साथ एकत्रित होकर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर बैठक करने वाले हैं. जिसके बाद एसपी अंजनी अंजन ने लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर ऑपरेशन से हेरहंझ थाना के सिकिद जंगल में छापामारी अभियान चलाया. जिसमें उन्हें यह बड़ी सफलता मिली.

बता दें, गिरफ्तार सबजोनल कमांडर सुशील उरांव उर्फ बीरबल का लातेहार, पलामू, गढ़वा और चतरा जिला में लगभग 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरे अमरेश उरांव पर भी 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक AK-47, राइफल, मैगजीन, जिंदा कारतूस, देसी कट्टा, एंड्राइड मोबाइल फोन. एक राउटर, मोटरसाइकिल समेत कई अन्य सामान बरामद किये है. वहीं, लातेहार पुलिस सुशील उरांव की गिरफ्तारी को एक बड़ी उपलब्धि मान रही हैं.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This