रांची: अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान उत्पाद विभाग के STF द्वारा कार्रवाई की गई. इस छापेमारी में 11 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मौके देख 6 अवैध शराब के धंधेबाज फरार हो गए. छापेमारी मे अवैध चुलाई शराब 590 लीटर और 2100 किलोग्राम जावा महुआ को जब्त किया गया है. मांडर थाना क्षेत्र मे सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.
रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद, रांची के निर्देश में मांडर अंचल अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 अवैध शराब विक्रेताओं को दबोचने में सफल रहे. वहीं, 6 शराब कारोबारी फरार हो गये है. पुलिस इनके खिलाफ उत्पात अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस फरार अवैध शराब विक्रेताओं की तलाश में जुटे है.