विहंगम योग विश्वव्यापी रक्तदान शिविर 28 अक्टूबर को
संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर विश्वव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन 28 अक्टूबर को विहंगम योग संत समाज द्वारा
एक साथ-एक दिन-एक समय, देश-विदेश सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक स्थानों पर किया जा रहा है।
प्रतिवर्षानुसार आयोजित इस शिविर में स्थानीय स्तर पर भी विहंगम योग टाटा आश्रम, 8 जुबली रोड, बिस्टुपुर में प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक रक्तदान-महादान का आयोजन किया जाएगा।
आज आश्रम पर हुए बैठक में झारखण्ड संत समाज के प्रमुख परामर्शक कन्हैया लाल अग्रवाल एवम नगीना सिंह, युवा संत समाज के कोल्हान प्रमुख नीरज मिश्रा, कार्यालय प्रमुख कुबेर शर्मा, जिला के संयोजक उमेश यादव, संभु पंडित, समन्वयक रामबिनोद गुप्ता, राजन शर्मा, श्याम जी, रानी सिंह सहित अन्य भाई बहनों के मध्य रक्तदान की जानकारी साझा करते हुए नीरज मिश्रा नें बताया कि शिविर में रक्तदाताओं के लिए उचित जलपान, सर्टिफिकेट एवम उपहार की व्यवस्था भी की गई है। रेड क्रॉस सोसायटी एवम ब्लड बैंक के सहयोग से इस कार्यक्रम को किया जा रहा है।
संत समाज द्वारा शहर के युवा वर्ग से इस पुनीत कार्य में आगे आकर रक्तदान करने की अपील की गई है।