झारखंड: झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में पश्चिम बंगाल के विधाननगर बागुईहाट पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, गिरफ्तार आरोपी में बुढ़ई थाना क्षेत्र के रहने वाला जगदीशपूर के सौदागर मंडल, करौ इलाका का रहने वाला भितिया नावाडीह से शिवा मंडल और पाथरोल थाना इलाके का रहने वाला चेतनारी से खुरशीद अंसारी शामिल है.