07/10/2023 को आर0ए0एफ0 के 31वें स्थापना दिवस के उपल्क्षय में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित

07/10/2023 को आर0ए0एफ0 के 31वें स्थापना दिवस के उपल्क्षय में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 106 आर.ए.एफ. वाहिनी को अपने परिचालनिक क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिये पुरे आर0ए0एफ0 वाहिनीयों में सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी घोषित की गई। इस कार्यक्रम में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, श्री सुजॉय लाल थाउसेन महानिदेशक सी.आर.पी.एफ. व सूश्री एनी अब्राहम, महानिरीक्षक आर.ए.एफ. सहित अन्य गणमान्य उपस्थिति रहे। 106 आर.ए.एफ के कमान्डेन्ट डॉ निशीत कुमार को सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी के लिये ट्रॉफी प्रदान किया गया। कमाण्डेन्ट 106 वाहिनी के नेतृत्व में देश के विभ्भिन्न राज्यों जैसे झारखंड, ओड़िशा, बिहार, पश्चिम बंगाल व हिंसा प्रभावित मनिपुर में अपने परिचालनिक अनुभव का इस्तेमाल करते हुये प्रभावशाली तरिके से कानुन-व्यवस्था स्थापित करने अपनी महत्वपुर्ण भुमिका निभाई जिसके लिये वर्ष 2022-23 का सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी घोषित किया गया। जमशेदपुर स्थित आर0ए0एफ0 कैम्प में 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर फूटबाल मैच, चित्रकारी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रोग्राम व बड़ा खाना का आयोजन किया गया।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This