Jamshedpur जुआ अड्डों पर छापा, सात को पकड़ा, तीन को जेल

झारखण्ड परसूडीह पुलिस ने स्थानीय बाजार में अवैध जुआ मटका अड्डे पर छापेमारी के बाद सात लोगों को पकड़ा. स्थानीय लोगों के अनुसार, इनमें से चार को छोड़ दिया गया, जबकि तीन की ही गिरफ्तारी दिखाई गई. तीनों ऑटो चालक हैं. छापेमारी में पुलिस ने 10 हजार 522 रुपये, तीन मोबाइल, दो कैलकुलेटर और मटका लिखने के कागजात की बरामदगी दिखाई है. यह अड्डा विनोद यादव का था, जो मौके से फरार हो गया. वह ग्वाला पट्टी परसूडीह का निवासी है. जिनकी गिरफ्तारी दिखाई गई, उनमें हुसैन, धीरज शर्मा उर्फ चिंटू और दीपक कुमार शामिल हैं, जिन्हें को जेल भेज दिया गया.

buzz4ai

मानगो में अड्डेबाजी करने पर छापेमारी, 2 हिरासत में अड्डेबाजी करने वालों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है. दाईगुट्टू में नशेड़ियों के ठिकानों पर छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. दाईगुट्टू के फॉरेस्ट इलाके और करमू चौक पर छापेमारी की गई. करमू चौक पर कई शराब अड्डे चलते हैं, जहां दबिश दी गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ इलाकों में लगातार अड्डेबाजी होती है. इसी सूचना के बाद दबिश दी गई.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This