Jamshedpur छात्र सहित 4 लोगों ने की आत्महत्या

झारखण्ड भालूबासा, एमजीएम और कदमा इलाके में एक ही दिन में छात्र सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कदमा में सुबह एक युवती तेजेन्द्र कौर (28) ने फंदे से लटककर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि कदमा के अशोक पथ निवासी शार्दूल सिंह की बेटी तेजेन्द्र कौर नौकरी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वह काम करे. इसको लेकर विवाद होता था और इसी विवाद में उसने जान दे दी. दूसरी ओर, शाम में एक डोसा बनाने वाले ने फांसी लगा ली. वह होटल में काम करता था. उसका नाम सुशांत कुमार (22) था. वह इडली-दोसा बनान का काम करता था और बिहार के बाढ़ का निवासी था. शास्त्रत्त्ीनगर ब्लॉक एक में होटल के अन्य कर्मचारियों के साथ रहता था. काम के लिए अन्य साथी गए, लेकिन वह नहीं गया. देर शाम तक जब उसके घर का अंदर से बंद दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इधर, एमजीएम थाना इलाके में प्रवीर नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में फंदे से लटका मिला. अलकबीर के छात्र ने परीक्षा के दबाव में दी जान बिरसानगर निवासी सचिन मांझी (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चार भाइयों में वह सबसे छोटा था. वह अलकबीर में पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करता था. उसकी परीक्षा चल रही थी, जिसके दबाव में था. उसने शाम में फांसी लगाकर जान दे दी. उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और पंखे से लटककर जान दे दी.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This