बिजली खंभे से जोरदार टकराया ट्रक, ड्राइवर और खलासी दोनों घायल

रांची : राजधानी रांची में आज सुबह एक बेकाबू ट्रक ने बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मारी. इस हादस में ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए है. यह घटना राजधानी के बरियातु थाना क्षेत्र के हिल व्यू मोड़ के पास का है जहां ट्रक अनियंत्रित होकर लोहे के बिजली खंभे से जा टकराई. बताया जा रहा है यह हादसा इतना जबरदस्त था कि खंभा दो भागों में बंटकर अलग हो गया. तार सड़कों पर आ गए वहीं खंभा का एक हिस्सा तार के साथ लटका रहा.

buzz4ai

हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे में ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए है. इधर, स्थानीय बरियातु पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वे तत्काल वहां पहुंचे इसके साथ ही उन्होंने सड़क के दोनों ओर से ट्रैफिक रुकवाई. और इसके तुरंत बाद बिजली विभाग को घटना की सूचना देते हुए लाइन कटवाई. पुलिस की इस सूझबूछ से एक बड़ा हादसा टल गया. आपको बता दें, इस मार्ग से सुबह-सुबह सबसे ज्यादा स्कूल बसें गुजरती हैं. और घटना के वक्त भी कुछ स्कूल की बसें वहां से गुजर रही थी. घटना की वजह से कुछ देर तक इस सड़क मार्ग में लोगों को आवाजाही में थोड़ी परेशानी हुई. इस दौरान कई स्कूल बसें भी फंस गई थी. लेकिन कुछ देर बात वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This