सही पोषण के लिए मिलेट्स को दिनचर्या में शामिल करना जरूरी

झारखण्ड | सही पोषण के लिए मिलेट्स (मोटे अनाज) को दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है. बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह लाभकारी है. समाज कल्याण निदेशक शशि प्रकाश झा ने ये बात कही. वह आर्यभट्ट सभागार में पोषण माह पर हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान अन्नप्राशन का भी आयोजन किया गया. समाज कल्याण निदेशक शशि प्रकाश झा, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं अपर सचिव अभिनंदन अम्बष्ट ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया. साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गयी. गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त भोजन से संबंधित सामग्री प्रदान करते हुए आला अधिकारियों ने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित रूप से आंगनवाड़ी और चिकित्सकों से परामर्श लेते रहने को कहा. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा तैयार किये गये खाद्य उत्पादों का स्टॉल भी लगाया गया . निदेशक शशि प्रकाश झा, अपर सचिव अभिनंदन अंबष्ट, उप विकास आयुक्तदिनेश कुमार यादव ने स्टॉल का जायजा लेते हुए खाद्य उत्पादों का स्वाद भी लिया. आलाधिकारी खाद्य उत्पादों के गुणवत्ता व स्वाद से काफी प्रभावित हुए.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.