ऑस्‍ट्रेलिया में मिली 1.5 करोड़ साल पुरानी मकड़ी

ऑस्‍ट्रेलिया में करीब डेढ़ करोड़ साल पुराना एक विशाल ‘ट्रैपडोर’ मकड़ी (‘trapdoor’ spider) का जीवाश्‍म खोजा गया है। यह दुनिया का पहला जीवाश्‍म है, जो ट्रैपडोर मकड़ी के बड़े ब्रश-पैर वाली फैमिली से जुड़ा है। उसे बैरीचेलिडे (Barychelidae) कहा जाता है। बताया गया है कि यह प्रजाति 1 से 1.6 करोड़ साल पहले मियोसीन में रहती थी। खोजे गए जीवाश्‍म को मेगामोनोडॉन्टियम मैक्लुस्की (Megamonodontium mccluskyi) कहा गया है। मकड़ी का नाम इसका सैंपल खोजने वाले डॉ. साइमन मैक्लुस्की के नाम पर रखा गया है। यह पहली बार नहीं है, जब ऑस्‍ट्रेलिया में मकड़ी के विशाल जीवाश्‍म की खोज हुई है। पहले भी 3 बड़े जीवाश्‍म खोजे जा चुके हैं।

buzz4ai

न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के जीवाश्म विज्ञानी डॉ. मैथ्यू मैककरी ने इस खोज को परखा है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर उन्‍होंने यह जानकारी शेयर की है। स्‍टडी को जूलॉजिकल जर्नल में पब्लिश किया गया है। स्‍टडी कहती है कि मकड़ी का जीवाश्म न्यू साउथ वेल्स के मैकग्राथ्स में पाया गया था। यहां पाई जाने वाले चट्टानों में लौह (iron) की अच्‍छी मात्रा है। बताया गया है कि खोजा गया जीवाश्‍म मौजूदा प्रजाति से 5 गुना बड़ा है। वर्तमान में ब्रश-फुटेड ट्रैपडोर मकड़ियों की लगभग 300 प्रजातियां जिंदा हैं। ये मकड़‍ियां ज्‍यादातर समय अपने बिलों में ही रहती हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोज महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि इससे बड़ी मकड़‍ियों के विलुप्‍त होने के बारे में जानकारी मिलेगी। ऑस्‍ट्रेलिया में बड़ी मकड़‍ियों के अबतक 4 जीवाश्‍म मिले हैं। इसका मतलब है कि करोड़ों साल पहले इनकी अच्‍छी तादाद उस इलाके में रही होगी। स्‍टडी में यह भी बताया गया है कि इस मकड़ी की सबसे करीबी प्रजाति सिंगापुर के घने और पानी से भरपूर जंगलों में पाई जाती थी। अनुमान है कि ऑस्‍ट्रेलिया से यह वहां के मौसम की वजह से विलुप्‍त हुई होंगी, लेकिन क्‍या कोई अन्‍य कारण भी था। आने वाले दिनों में इससे पर्दा हट सकता है।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.