मैं करूंगी राहुल गांधी से शादी… इसके साथ ही शर्लिन चोपड़ा ने रख दी ये शर्त

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने नए-नए कारनामों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. शर्लिन के कपड़ों से लेकर उनकी हरकतों तक सब कुछ इंटरनेट पर चर्चा का हिस्सा बना रहता है. एक्ट्रेस के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. हालांकि शर्लिन का नाम कई विवादों के साथ भी जुड़ा है. लेकिन वह अपनी लाइफ को बिंदास तरीके से जीती हैं.

buzz4ai

इसी बीच शर्लिन का एक वीडियो काफी चर्चा में हैं. दरअसल शर्लिन ने शादी के लिए हां कर दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शर्लिन शादी किससे करने के लिए हां कह रही हैं. बता दें, वायरल वीडियो में शर्लिन से सवाल किया गया कि क्या वह राहुल गांधी से शादी करना चाहेंगी. जिसका जवाब देते हुए वह कहती हैं कि हां क्यों नहीं. इसके आगे शर्लिन शादी के लिए एक शर्त भी रखती हैं और कहती हैं कि वह चाहेंगी शादी के बाद उनका सरनेस चोपड़ा ही रहे.

शर्लिन के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, लगता है राखी सावंत वाला नशा इसने भी कर लिया है. एक ने लिखा, राहुल गांधी को अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी इससे शादी करके. दूसरे यूजर ने लिखा, तुमसे तो कभी नहीं करेंगे. इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि आप तो कर ही लेंगी लेकिन वो नहीं करेंगे.

बता दें, शर्लिन चोपड़ा कई बार विवादों का हिस्सा बन चुकी हैं. अपने बयनों के चलते भी वह लाइमलाइट में रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्होंने साजिद खान को बिग बॉस के घर से निकालने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा दी थी. हालांकि वह ऐसा कर नहीं पाई थीं. एक्ट्रेस ने साजिद को बाहर करने के लिए पुलिस स्टेशन तक के चक्कर काटे थे. साजिद के खिलाफ थिकायत तक दर्ज करवाई थी.

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt