वनांचल के ग्रामीण धरने पर बैठे, पट्टा नहीं देने पर खोला मोर्चा

धमतरी। धमतरी में जमीन का पट्टा न मिलने से नाराज वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल, जिले के नगरी ब्लॉक के 5 गांव के आदिवासियों को अब तक पट्टा नहीं मिला है. इस मामले में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने गांधी मैदान में धरना देकर सरकार से पट्टा मांगा है. पार्टी के नेताओं ने इस दौरान एक सभा का आयोजन किया. सभा के दौरान सरकार पर निशाना साधा. दरअसल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले उमरादेहान, उपरखरका, ठेलखाभरी, कुसुमभर्री, बोइरनाला, भाटखार और धोभाकछार के आदिवासी पट्टा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. ये सभी पट्टा सहित अन्य समस्याओं को लेकर गांधी मैदान में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किए. गुरुवार को लोसपा के राष्ट्रीय सरंक्षक रघु ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंण्डा ने सभा के दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. रघु ठाकुर ने कहा कि, “प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है. कुछ जगह एंबुलेंस है तो कुछ जगहों पर एंबुलेंस नहीं है. सरकार से अनुरोध है कि सभी जगह एंबुलेंस भेजें. ताकि बीमार लोगों का इलाज हो सके. जिले के बांधों में भरे पानी पर आदिवासियों और स्थानीय लोगों का अधिकार है. इनकी जमीन इनके बाद ही किसी को दी जाए.”

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This