जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की घटनाएं आम हो गई है जो लगातार अपने मंसूबे पर कामयाब होते नजर आ रहे हैं ताजा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है जहां डी बी रोड माधुरी क्लॉथ स्टोर में चोरों ने दबिश देते हुए लगभग 1 लाख के कपड़ों पर हाथ साफ करते हुए दुकान के गल्ले में रखे 3 हज़ार नगद की चोरी कर चलते बने
बागबेड़ा थाना अंतर्गत डीबी रोड मुख्य मार्ग स्थित माधुरी क्लॉथ स्टोर के मालिक मनोज गुप्ता सोमवार रात दुकान बंद कर घर चले गए सुबह दुकान से सटे होटल मालिक ने उनके दुकान में चोरी की घटना की जानकारी दी जब वे दुकान पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनके दुकान के शटर का दोनों ताला गायब है और कपड़े बिखरे पड़े हुए हैं दुकान के अंदर प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि दुकान के अंदर रखे लगभग 1 लाख के कपड़े व गल्ले में रखे 3 हज़ार रुपये पर हाथ साफ कर चोर चलते बने,वही जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार मनोज गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में बागबेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस आकर जाँच पड़ताल भी की पर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब होने की वजह से कुछ सुराग हाथ नही लगा