नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने किया पदभार ग्रहण

छिंदवाड़ा। शासन द्वारा स्थानांतरण किए जाने के बाद आई.ए.एस. मनोज पुष्प ने सोमवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिंदवाड़ा का पदभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व कलेक्टर आई.ए.एस. शीतला पटले ने कलेक्टर कक्ष में नवागत कलेक्टर पुष्प को अपना पदभार सौंपा। इस अवसर पर मीडिया के साथियों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता ही हमारी प्राथमिकता है। शासन की कल्याणकारी योजनाएं जिन लोगों के लिए बनी हैं, उन तक पहुंचे इसी दिशा में निरंतर कार्य करेंगे।

buzz4ai

उन्होंने छिंदवाड़ा जिले की खूबसूरती की भी सराहना की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, नवागत एडीएम के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर एवं एसडीएम अमरवाड़ा वैशाली जैन, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर एवं नवागत संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी, नेहा सोनी, सिद्धार्थ पटेल एवं हेमकरण धुर्वे, नगरपालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुधीर जैन व आर.के.मेहरा, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, जिला कोषालय अधिकारी अरुण वर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क नीलू सोनी व तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और पत्रकार मौजूद थे। इसके पूर्व नवागत कलेक्टर श्री पुष्प के सर्किट हाउस आगमन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This