जलजमाव के कारण अपने ही घर में कैद हुए सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 1 के निवासी ।

निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिकों से बारगेनिंग करना हैं नगर निगम का मुख्य कार्य ..विकास सिंह

buzz4ai

मानगो न्यू सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 1 के लोग बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण अपने घर में कैद हो गए हैं । पानी का निकास नहीं रहने के कारण बरसात और नाले का पानी तालाब का रूप धारण कर लिया है जिससे स्थानीय लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से पूरी तरह टूट गया है लोग अपने ही घर में कैद हो गए हैं । सुबह सवेरे जब लोग सो कर उठे तो देखे घर के सामने घुटने भर से ऊपर पानी जमा हुआ है साथ ही गंदा पानी लोगों के घर में प्रवेश कर गया है जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है जलजमाव के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पाए रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लोगों को नहीं मिल पा रही है । घुटने भर पानी भर जाने के कारण आज लोग अपने काम में भी नहीं जा पाए स्थानीय निवासी अरुण सिंह ने कहा कि मानगों नगर निगम में अनेकों बार इसकी शिकायत की गई है पर कोई ध्यान नहीं देता जनप्रतिनिधियों का कभी भी दौरा क्षेत्र में नहीं हुआ है लगभग तीन महीने से एक भी मजदूर नाली और नाले की सफाई करने नहीं आया जिसके कारण नाली के पानी का बहाव पूरी तरह ठप हो गया है नाले में कचरा भरे रहने के कारण बरसात का पानी घरों में प्रवेश कर गया है जिसके चलते कई घरेलू उपयोग के समान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं । लोग अपने जीवन यापन करने के लिए चौकी के ऊपर चूल्ला रख कर खाना बना रहे हैं । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी मानगो नगर निगम के अधिकारी एवं उपायुक्त को देते हुए कहा मानगो नगर निगम अपना मूल कार्य से भटक चुका है निर्माणाधीन मकान के मालिकों से दिन-रात बारगेनिंग करके पैसे की वसूली करने में लोग मशगूल रहते हैं लोगों को मूलभूत सुविधा कैसे मिले इस पर चिंता तनिक भी नहीं रहती है । नाली सफाई के संवेदक गिनती के दो चार मजदूर लगाकर केवल खानापूर्ति करते हैं , नाली सफाई का घोटाला सर चढ़कर बोल रहा है उसे कोई देखने सुनने वाला नहीं है जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगतना पड़ रहा है विकास सिंह ने कहा कि समस्या का समाधान मगर जल्द नहीं हुआ तो लोगों का पलायन शुरू हो जाएगा विकास सिंह ने कहा कि जल्द डेरा डालो घेरा डालो का कार्यक्रम आयोजित करके नगर निगम के अधिकारियों को नींद से जगाने का कार्य किया जाएगा मौके में मुख्य रूप से अरुण सिंह, ललन प्रसाद, दरोगा सिंह, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, ईश्वरी सिंह, बिंदेश्वरी सिंह,बिरेंद्र दुबे,लव सिंह,

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This