मणिपुर में जारी हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामलों की रोकथाम को लेकर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

मणिपुर में जारी हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामलों की रोकथाम को लेकर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. जगह- जगह प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मणिपुर सरकार के पुतले फूंके जा रहे हैं. प्रधानमंत्री से मणिपुर हिंसा को लेकर जवाब मांगे जा रहे हैं. सदन ठप्प पड़ा हुआ है. बावजूद इसके गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर गुरुवार को जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर यूनाइटेड फोरम पीस एंड जस्टिस की ओर से प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मणिपुर में हिंसा रोकने और अमन- चैन बहाली करने को लेकर पहल करने की मांग की गई. फोरम के रियाज खान ने मणिपुर हिंसा को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसपर अविलंब रोक लगाने की मांग की. खासकर जनजातीय समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर गैंगरेप की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने केंद्र सरकार को इस पूरे मामले में विफल बताया.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This