क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत की ओर से साक्षी के साकची kanelite होटल में सावन मिलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लोग शामिल हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री मधु सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों डॉ इंदु चौहान श्रीमती पूर्वी बोस कल्याणी पाठक का स्वागत किया गया। महिला वर्ग से सावन क्लीन रूपम सिंह बनी ,सुरभि द्वितीय द्वितीय और अनुराधा जी तृतीय स्थान पर रही ।पुरुष वर्ग में सावन किंग ऋषभ प्रथम स्थान, द्वितीय राजू सिंह लालबाबू सिंह रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला युवा अध्यक्ष शिल्पी सिंह जिला उपाध्यक्ष सुरभि सिंह आदि लोगों का भरपूर सहयोग रहा। सभी महिलाओं ने संगीत पर मस्ती भी की और बहुत सारे गेम्स का मजा भी उठाया कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को गंभीरता से लेने की बात कही और इस पर दुख व्यक्त किया।