सीतारामडेरा पर हो भाषा वारंगक्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कॉल लाको बोदरा जी की 37 वी पुण्यतिथि पर लाको बोदरा जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।

आज दिनांक 29/06/2023 को बिरसा स्पोर्टिंग क्लब लको बोदरा चौक पुराना सीतारामडेरा पर हो भाषा वारंगक्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कॉल लाको बोदरा जी की 37 वी पुण्यतिथि पर लाको बोदरा जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। मौके पर रवि सावैयां द्वारा वारंग क्षिति लिपि की सृष्टि सह संस्कृति रिवाजों को सांझो कर उसके आदर्शों पर चलने एवं हो भाषा के विकास पर जोर देने का संकल्प लिया गया।

buzz4ai

साथ ही आगामी 21 अगस्त 2023 को हो भाषा आंदोलन को सफल बनाने (धरना-प्रदर्शन,दिल्ली),रणनीति,सामाजिक-आर्थिक सहयोग,पोस्टकार्ड लेखन अभियान विशेष रूप से बातों को समाज के समीप रखा ।
मौके पर उपास्थित सदस्य उपेन्द्र बानरा , सोनू हेम्ब्रोम , रवि सवैयाँ ,सूरा बिरुली , राकेश उरावं, संभु मुखी , संगीता सामद , निकिता बिरुली , लाल मोहन जामुदा , मनोज मेलगांड़ी , जोलेश मुखी , सुमंत मुखी , धीरज मुखी , प्रीतम मुखी , चीकु मुखी , देव मुखी , सरजोम मुंडारी ,अनिल बोदरा , संजू बिरुआ आदि उपस्थित थे

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This