जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी हुए शामिल
थानावार सभी निजी स्कूल के प्राचार्य के साथ वर्कशॉप व प्रहरी क्लब की बैठक आयोजित का दिया गया निर्देश
ड्रग इंस्पेक्टर प्रत्येक माह दवा दुकानों में नार्कोटिक्स दवा के विक्रय और स्टॉक का रिपोर्ट देंगे
ड्रग्स का अवैध व्यापार, सेवन, परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें
—————————–
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे । बैठक में नशीली दवाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों, नशीले पदार्थों के उत्पादन, प्रसंस्करण और तस्करी की रोकथाम पर चर्चा की गई।
इसके अलावा, शहरी क्षेत्र के युवा आबादी में नशे के खिलाफ जागरूकता लाने को लेकर थाना स्तर पर सभी निजी स्कूलों के प्राचार्य के साथ कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया जिसमें डालसा के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे । वहीं नशे के खिलाफ सशक्त अभियान को लेकर स्कूलों में गठित प्रहरी क्लब का भी नियमित बैठक कर स्कूली बच्चों में जागरूकता लाने का निदेश दिया गया ।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर दवा दुकानों के माध्यम से होने वेली नार्कोटिक्स दवाओं की बिक्री एवं स्टॉक की जानकारी प्रत्येक माह प्रस्तुत करें। साथ ही दवा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की सूची को डिस्पले करने का भी निदेश दिया।
मादक पदार्थों की खेती के संभावित क्षेत्रों की पहचान के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को बीटीएम के माध्यम से जांच करने एवं प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया । अंतर्राज्यीय और अंतरजिला मार्गों पर तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी एकत्र कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात की गई ।
बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई की समीक्षा में पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि जनवरी से अप्रैल माह तक 13 कांड एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुए हैं जिनमें 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। साथ ही बड़ी मात्रा में गांजा, ब्राउन सुगर, कफ सीरफ, डोडा आदि बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त PIT NDPS के तहत तीन अभियुक्तों का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है। रेलवे डीएसपी ने बताया कि पिछले चार माह में 87 किलो गांजा जब्त किए गए हैं । वहीं उत्पाद विभागीय पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 769 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 73 लोगों को जेल भेजा गया । वहीं अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई में 18364 ली. अवैध चुलाई शराब, 345885 कि.ग्रो जावा महुआ, 4001 ली. विदेशी शराब, 671 ली. बीयर, 1140 ली. स्प्रिट, 5.62 ली देशी शराब जब्त किए गए हैं ।
बैठक में नशे के आदी व्यक्तियों और उनके परिवारजनों की नियमित काउंसिलिंग तथा पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से नशापान से मुक्त लोगों को स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में संवेदनशील पहल करने की बात की गई । साथ ही जनसाधारण से अपील किया गया कि ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन, परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें।
बैठक में डीसीएलआर श्री गौतम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, पुलिस उपाधीक्षक श्री भोला प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीएसई, डीईओ, तीनों नगर निकाय के सहायक नगर आयुक्त, डालसा के प्रतिनिधि, ड्रग इंस्पेक्टर व अन्य संबंधित उपस्थित थे ।