गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के द्वारा आयोजित स्पेशल समर कैंप में नाटक अभ्यास, म्यूजिकल गेम और एक देश एक धड़कन कार्यक्रम
आज दिनांक 14 मई 2025 बुधवार को शहर की नाट्य संस्था गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान से हमारे शहर के वंचित बच्चों हेतु स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम मध्य स्कूल में बच्चों को नाट्य प्रशिक्षण देकर नाटक का अभ्यास किया गया।
जिसके बाद बच्चों के साथ श्रीराम मंदिरम के खुले प्रांगण में मजेदार म्यूजिकल गेम खेलाया गया।
अंतिम सत्र में बच्चों को तिरंगा झंडा से संबंधित एवं उसके इतिहास की जानकारी दि गई तथा देश के वीरों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए तिरंगा झंडा साथ समूह तस्वीर लेकर
एक देश एक धड़कन कार्यक्रम किया गया।