वर्त्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के द्वारा NFSA अंतर्गत आगामी तीन माह का आवंटित खाद्यान्न का भण्डारण एक साथ किए जाने को लेकर बैठक

वर्त्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के द्वारा NFSA अंतर्गत आगामी तीन माह का आवंटित खाद्यान्न का भण्डारण एक साथ किए जाने को लेकर बैठक
====================
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, श्रीमती मोनी कुमारी एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रांची, श्री प्रदीप भगत की अध्यक्षता में बैठक
====================
आपूर्ति संबंधी अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए
=====================
किसी भी अनियमितता के लिए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी
====================
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राँची, श्रीमती मोनी कुमारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी राँची, श्री प्रदीप भगत की अध्यक्षता में आज दिनांक 11 मई 2025 को समाहरणालय सभागार में सभी पणन पदाधिकारी, अनुभाजन क्षेत्र राँची, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, राँची जिला, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक राँची, जिला परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता JSFC राँची, सभी परिवहन सह हथालन अभिकर्ता , राँची जिला, तथा लेबर सरदार के साथ विभागीय सचिव, के निदेशानुसार आपूर्ति संबंधि कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में माह मई 2025 के आवंटित खाद्यान्न का शतप्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण का निर्देश दिया गया, बैठक में माह जून एवं जुलाई 2025 के लिए आवंटित खाद्यान्न का एक साथ अग्रिम लाभुको के बीच वितरण का निर्देश दिया गया उक्त आवंटित खाद्यान्न युद्ध स्तर पर भारतीय खाद्य निगम डीपो से प्राप्त कर अधिक से अधिक वाहनों का प्रयोग कर परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता शीघ्रताशीघ्र जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जिन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को खाद्यान्न प्राप्त हो चुका है। उसे शतप्रतिशत लाभुको के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This