जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त साप्ताहिक जनता दरबार में आम नागरिकों की समस्याओं से हुए अवगत, मौके पर कई मामलों का किया समाधान

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त साप्ताहिक जनता दरबार में आम नागरिकों की समस्याओं से हुए अवगत, मौके पर कई मामलों का किया समाधान

buzz4ai

प्राप्त आवेदनों पर जांचोपरांत समयबद्ध कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को किया गया निर्देशित
———————————

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं एवं प्राप्त आवोदनों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया । फरियादियों ने निजी विद्यालय में नामांकन, आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि. का चुनाव संबंधी, मनरेगा नियुक्ति प्रक्रिया, घरेलू विवाद, विद्युत कनेक्शन, आवास, जमीन विवाद, लंबित भुगतान, गन लाइसेंस, दुकान आवंटन, नौकरी तथा जनहित से जुड़े कार्यों संबंधित ज्ञापन सौंपा।

उपायुक्त ने क्रमवार सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा। मौके पर कई आवेदनों का समाधान भी किया गया वहीं अन्य आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This