West Singhbhum में ट्रक से 5 लाख रुपये की अवैध लकड़ी जब्त

पश्चिम सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध साल लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक से बरामद लकड़ी की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई के बाद लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिले के चक्रधरपुर स्थित पोड़ाहाट वन क्षेत्र अंतर्गत सोंगरा-केरा वन क्षेत्र में वन विभाग ने शुक्रवार तड़के एक ट्रक (जेएच02ए 3261) से भारी मात्रा में साल की अवैध लकड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई सोंगरा वन क्षेत्राधिकारी ललन उरांव के नेतृत्व में की गई, जिन्हें गुरुवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के जंगलों में अवैध लकड़ी की तस्करी हो रही है।

buzz4ai

सूचना के आधार पर रेंजर उरांव ने तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर भेजा। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे टीम जब सोंगरा पंचायत के हेसाडीह के 23 बीट क्षेत्र में पहुंची तो देखा कि रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर एक 10 चक्का ट्रक में कुछ लोग साल की लकड़ी लाद रहे थे। वन विभाग की टीम को देखते ही लकड़ी माफिया, ट्रक चालक और खलासी मौके से ट्रक लेकर भागने लगे। लगभग आठ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ट्रक चालक और खलासी गाड़ी को सड़क पर छोड़ जंगल की ओर फरार हो गए। टीम ने ट्रक की जांच की तो उसमें साल की 50 से अधिक लकड़ी के बोटे बरामद हुए। जब्त ट्रक और लकड़ी को चक्रधरपुर लाया गया, जहां जांच के बाद लकड़ियों की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई। रेंजर ललन उरांव ने बताया कि जब्त ट्रक हजारीबाग जिले से पंजीकृत है। ट्रक के चेसिस नंबर की जांच के बाद मालिक की पहचान की जाएगी, ताकि अवैध तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल अज्ञात लकड़ी माफिया और ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This