आनंद मार्ग के सेवा मूलक कार्य के लिए विधायक सरयू राय के हाथों सम्मानित हुए सुनील आनंद

आनंद मार्ग के सेवा मूलक कार्य के लिए विधायक सरयू राय के हाथों सम्मानित हुए सुनील आनंद

buzz4ai

जमशेदपुर:आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन ने आनंद मार्ग के सेवा मूलक कार्य के लिए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय के हाथों सम्मानित हुए सुनील आनंद ।
आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रत्येक महीने रक्तदान । स्वयं सिंगल डोनर प्लेटलेट दान 25 बार एवं 45 बार रक्त दान। प्रत्येक वर्ष लगभग 700 लोगों का मोतियाबिंद आंसू नलीका का एवं अन्य तरह के आंखों की बीमारियों का निशुल्क फेको सर्जरी कर लैंस प्रत्यारोपण । अभी तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा फलदार एवं अन्य तरह के पौधे का निशुल्क वितरण किया जा चुका है खासकर गांव देहात क्षेत्र में ।
डायन प्रथा एवं बलि प्रथा को लेकर अंधविश्वास को दूर करने के लिए स्वयं गांव-गांव में जाकर आध्यात्मिक बातों को समझा कर बलि प्रथा एवं डायन प्रथा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
ओट एवं तालु कटे बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन करवाया जाता है ऑपरेशन स्माइल के साथ मिलकर।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This