रांची : एयर एंबुलेंस के बढ़ते डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार किराए पर नई एंबुलेंस लेने की तैयारी में*

*रांची : एयर एंबुलेंस के बढ़ते डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार किराए पर नई एंबुलेंस लेने की तैयारी में*⁸

buzz4ai

*रांची :* राज्य में एयर एंबुलेंस की डिमांड बढ़ रही है। बढ़ते डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार किराए पर नई एंबुलेंस लेने की तैयारी में है। राज्य सरकार एयर एंबुलेंस को लीज पर लेगी और इसका इस्तेमाल मेडिकल इमरजेंसी की जरूरतों के आधार किया जाएगा। इसे लेकर कैबिनेट सचिवालय और विजिलेंस डिपार्टमेंट सिविल एविएशन डिवीजन द्वारा ई-टेंडर भी जारी किया गया है। इच्छुक एजेंसी इस टेंडर को 5 मई तक जमा कर सकती है। इसके बाद 7 मई को टेक्निकल बिड खुलेगा।

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे असहाय मरीजों को आपात स्थिति में बेहतरीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में एयर एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है। झारखंड से समय पर एयरलिफ्ट कराकर दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट कराया जा रहा है। एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ आम और खास दोनों तबके के लोग ले रहे हैं। झारखंड के आम और खास हर वर्ग के मरीजों के परिजन एयर एंबुलेंस बुक करवा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर- 8210594073 पर फोन कर सकते हैैं। इसी नबर पर एयर एंबुलेंस की सेवा से संबंदित जानकारी ले सकते हैं। यह फोन सेवा 24 घंटे काम करती है। झारखंड के लोगों के लिए 55,000 रुपये प्रति घंटे की दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

नागर विमान प्रभाग द्वारा अभी एयर एंबुलेंस सेवा के लिए फि क्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी-90 की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके माध्यम से एक मरीज और उसके साथ 2 परिजनों को एक साथ एयर एंबुलेंस से अन्य राज्य में इलाज के लिए ले जाया जा सकता है. एयर एंबुलेंस की डिमांड लोगों का बहुत अधिक रहती है. एक समय पर कई सारे लोग एयर एंबुलेंस की डिमांड कर देते हैं, लेकिन एक एंबुलेंस होने की वजह से दूसरे लोगों को यह सुविधा नही मिल पाती है. अब नई एंबुलेंस लीज पर लेने के बाद दूसरे जरूरतमंद को भी समय पर एंबुलेंस मिल पाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

Ranchi : राजधानी रांची के रातू अंचल कार्यालय में मंगलवार की सुबह जो नजारा देखने को मिला, उसने सरकारी सिस्टम की लापरवाही और जनता के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैये की पोल खोल दी है.   निर्धारित समय पर पहुंचने के बाद भी आम जनता को कार्यालय में ताला जड़ा मिलता है

Live Cricket Update

You May Like This

Ranchi : राजधानी रांची के रातू अंचल कार्यालय में मंगलवार की सुबह जो नजारा देखने को मिला, उसने सरकारी सिस्टम की लापरवाही और जनता के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैये की पोल खोल दी है.   निर्धारित समय पर पहुंचने के बाद भी आम जनता को कार्यालय में ताला जड़ा मिलता है