रांची के BSNL ऑफिस में लगी आग, फायर फाइटिंग टीम की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रांची के BSNL ऑफिस में लगी आग, फायर फाइटिंग टीम की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

buzz4ai

रांची : रांची में गुरुवार देर रात राजधानी रांची के शहीद चौक के पास स्थित बीएसएनएल दफ्तर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां दूरसंचार ग्राहक सेवा केंद्र के पास अचानक आग भड़क उठी। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड और बीएसएनएल की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक आग बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र के पास गलियारे में लगी, जिससे वहां रखे कुछ पुराने सामान और तार जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझा दी। कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि बीएसएनएल परिसर में आग लगी थी, लेकिन समय रहते उसे बुझा लिया गया। किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

घटना के पीछे की वजह पटाखों की चिंगारी को बताया जा रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बारात के दौरान जलाए गए पटाखों की चिंगारी बीएसएनएल परिसर में गिरी, जिससे वहां पड़ी सूखी पत्तियों में आग लग गई। उसके बाद आग धीरे-धीरे पास रखे बेकार सामान और तारों तक फैल गई। कुछ देर तक आग की लपटें ऊंचाई तक उठती रहीं, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय और पास के जीपीओ भवन तक नहीं फैल सकी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.