विषय: लायंस इंटरनेशनल जिला 322A का जमशेदपुर में वार्षिक अधिवेशन

लायंस इंटरनेशनल
जिला 322A

buzz4ai

विषय: लायंस इंटरनेशनल जिला 322A का जमशेदपुर में वार्षिक अधिवेशन

विश्व के सबसे बड़े सेवा संस्था लायंस इंटरनेशनल के जिला 322A का ५९वा वार्षिक अधिवेशन जमशेदपुर शहर के अलकोर होटल में ११ और १२ अप्रैल २०२५ को संपन्न होने जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन समारोह ११ अप्रैल की संध्या में होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय निदेशक राजकुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापाल सीमा बाजपेई करेंगी। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अधिवेशन अध्यक्ष राजीव रंजन, उच्च अधिकारी, कई पूर्व जिलापाल और जिला के 85 क्लब्स से लगभग 400 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में प्रशासनिक सत्र, सेवा परियोजनाओं की चर्चा के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन लायन सदस्यों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाता है।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी