केंद्र सरकार जल जंगल जमीन के साथ भी कर रही खिलवाड़- अंबा प्रसाद

केंद्र सरकार जल जंगल जमीन के साथ भी कर रही खिलवाड़- अंबा प्रसाद

buzz4ai

अहमदाबाद : में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव व कांग्रेस सह प्रभारी पश्चिम बंगाल कांग्रेस बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए अंबा प्रसाद ने सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व जिम्मेदारी पर बात करते हुए आला कमान का धन्यवाद दिया। अंबा प्रसाद ने केंद्र सरकार के निरंकुश फैसलों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा‌ कि आज देश में अन्याय सिर्फ लोगों के साथ नहीं हो रहा, बल्कि जल-जंगल-जमीन के साथ हो रहा है। देश के जंगलों को नष्ट किया जा रहा है। पशु-पक्षी सभी अपने घर खो रहे हैं।

अंबा प्रसाद ने कहा कि हम झारखंड से आते हैं तथा झारखंड वासियों के लिए सबसे प्रिय उनकी जल, जंगल जमीन होती है लेकिन सरकार के चहेते लोग प्रोजेक्ट लेने के बाद हमारे जंगल और जमीन के साथ खिलवाड़ करते हैं। इसकी वजह से न तो हमारे लोगों को संरक्षण मिलता है और न ही सुविधाएं। केंद्र सरकार हमारे जल जंगल और जमीन के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। अंबा प्रसाद ने अपील करते हुए कहा कि हमें इसी अन्याय के खिलाफ लड़ना है और न्यायपथ पर आगे बढ़ना है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी