रांची में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, बीच शहर में अवैध तरीके से बनाई जा रही थी विदेशी शराब

रांची में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, बीच शहर में अवैध तरीके से बनाई जा रही थी विदेशी शराब

buzz4ai

रांची : लालपुर इलाके में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीच शहर में अवैध तरीके से विदेशी शराब बनाई जा रही थी और महंगे शराब की बोतलों में इसे भरी जा रही थी। मामले में दो आरोपियों को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

रांची में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है। करीब 261 बोतल अवैध नकली विदेशी शराब जब्त की गई है। इस दौरान भारी मात्रा में कॉर्क, बोतल का कैप भी बरामद हुआ। साथ ही अलग-अलग ब्रांड का लेबल सहित कई झारखंड सरकार के होलोग्राम भी बरामद हुआ।

रांची यहां हुई छापेमारी

जानकारी के अनुसार, लालपुर थाना क्षेत्र के एम मालिक रोड में छामेपरी हुई। गिरफ्तार आरोपी में शिव पूजन साहू और रूपेश कुमार राय शामिल है। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप शर्म, प्रकाश सिंह,रूपेश कुमार अभिषेक कुमार,वर्षा कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी