*कोडरमा में वज्रपात से 9 स्कूली छात्र घायल, स्कूल मैदान में खेलने के दौरान हुई घटना*
*कोडरमा :* इस वक्त की बड़ी खबर कोडरमा से है जहां वज्रपात से 9 स्कूली छात्र झुलस गये है। मामला मरकच्चो थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत की है।
बुधवार को कोडरमा में वज्रपात के शिकार स्कूली छात्र हो गये। मरकच्चो थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत में स्थित लालकापानी गांव में बारिश के साथ साथ वज्रपात हुआ और संत मौया पब्लिक स्कूल में कैंप में खेल रहे छात्र उसके शिकार हुए। वज्रपात से 9 स्कूली छात्र घायल हो गये। घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रखंड के बीपीओ प्रभुदेव यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना।