Jamshedpur ED Raid : जमशेदपुर में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू के ठिकानों पर खत्म हुई इडी की छापामारी

Jamshedpur ED Raid : जमशेदपुर में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त
सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू के ठिकानों पर खत्म हुई इडी की छापामारी, दो फाइल संदिग्ध दस्तावेज जब्त, विधायक सरयू राय ने कहा -बिना मंत्री और सचिव के रजामंदी के कोई घोटाला नहीं कर सकता,

buzz4ai

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो एनएच 33 स्थित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की चल रही जांच पूरी हो गयी है. सुबह से यह जांच चल रही थी. जांच के दौरान काफी संख्या में कागजात लेकर टीम निकली है, जिसको दो फाइलों में रखा गया था. इन दो फाइलों में सारे दस्तावेजों को इडी की टीम साथ लेते गयी. इसके बाद जांच को बंद किया गया है. आयुष्मान भारत की योजनाओं को लागू करने के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाला की बात सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गयी है.

आपको बता दें कि रांची, धनबाद, बोकारो समेत राज्य के करीब 21 स्थानों पर इडी की टीम लगातार छापामारी कर रही है. इस कड़ी में ही पूर्व स्फवास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के आवास पर छापामारी की है. यह छापामारी आगे भी होगी, इससे इनकार नहीं किया जा रहा है. दूसरी ओर राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में पहले से ही लूट मची है. कोविड के दौरान बड़ा भ्रष्टाचार किया गया. आयुष्मान योजना में भी बड़ी गड़बडी हुई है. यह तो तय है कि बिना मंत्री या सचिव की रजामंदी या जानकारी के कोई ऐसा घोटाला नहीं कर सकता है. लिहाजा, इसको लेकर कार्रवाई को और स्पीड किया जाना चाहिए.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This