*सोनारी क्षेत्र में राम नवमी अखाड़ा समितियों में समन्वय एंव समय पर विसर्जन हेतू विशेष टीम का गठन-अरूण सिंह*
जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने आज सोनारी क्षेत्र के अनेको अखाड़ा समितियों का दौरा कर अखाड़ा के आयोजकों एंव ऊनके कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर यह जानने का कोशिश किया कि इस वर्ष सोनारी क्षेत्र में राम नवमी अखाड़ा मे क्या खास होने वाला है है और अखाड़ा समितियों मे किस तरह का परेशानी होने की संभवना है। अधिकतर अखाड़ा समितियों बताया कि अखाड़ा विसर्जन रूट पर पडने वाले पेड़ की डालियों की छँटाई,नाली एंव रोड़ की सफाई,लाइट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।कुछ अखाड़ा समितियों ने विसर्जन के दिन शान्ति समिति एंव थाने के द्वारा नंबर आवंटन की प्रकृया को पारदर्शी बनाने का सुझाव दिया। विसर्जन देर रात तक होने एंव विसर्जन के दरमियान एक अखाड़ा दूसरे अखाड़ा को पास नही देने का भी समस्या को समाधान करने का अनुरोध किया।
इन सारी समस्याओं का समाधान के लिए जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरूण सिंह ने सोनारी क्षेत्र के रहने वाले हिन्दूवादी कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह सोनू ठाकुर संतोष वर्मा आदित्य वर्मा राहुल भट्टाचार्य को विशेष जिमेदारी दिया और निर्देश दिया है सभी अखाड़ा समितियों से निरन्तर मुलाकत कर समन्वय बनाने का काम करे ताकि इस वर्ष सोनारी क्षेत्र में शान्ति एंव उत्साह पूर्वक रामनवमी अखाड़ा समिति का विसर्जन संपन्न हो सके।