मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की 20वीं वार्षिक आम सभा सफलतापूर्वक संपन्न
जमशेदपुर, 27 मार्च: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की 20वीं वार्षिक आम सभा बृहस्पतिवार शाम 7 बजे चैम्बर भवन में आयोजित की गई। इस अवसर पर मंच के लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता श्री प्रवीण अग्रवाल जी ने की, जिन्होंने मंच के कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मंच के सचिव श्री आलोक अग्रवाल जी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, जबकि कोषाध्यक्ष श्री रोहित अग्रवाल जी ने मंच की आय-व्यय का ब्यौरा साझा किया।
सभा में आगामी सत्र 2025-26 के लिए चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न हुई। चुनाव पदाधिकारी श्री मोहित मूनका जी द्वारा श्री अनंत मोहनका जी को सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्षों ने भी मार्गदर्शन करते हुए मंच की जिम्मेदारियों और भविष्य की दिशा पर अपने विचार व्यक्त किए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अनंत मोहनका जी ने अपने संबोधन में मंच की आगामी योजनाओं एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला। सभा के अंत में श्री मनीष चौधरी जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस वार्षिक आम सभा में मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री बिमल रिंगासिया जी, राष्ट्रीय पूर्व उपाध्यक्ष श्री नंद किशोर अग्रवाल जी, पूर्व अध्यक्ष श्री अजय चेतानी, पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्री नितेश धूत, पूर्व अध्यक्ष श्री पंकज संघी, पूर्व अध्यक्ष श्री सुमित देबुका, पूर्व अध्यक्ष श्री विष्णु गोयल, पूर्व अध्यक्ष श्री सार्थक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री मोहित मूनका, तथा सदस्य राहुल चौधरी, अंकित मूनका, संदीप अग्रवाल, सचिन भरतिया, विकास अग्रवाल, पवन छवछरिया, मनीष अग्रवाल, रूपेश पड़िया, अजय मनका, निलय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रिश्व चेतानी, आनंद अग्रवाल, अंकुर मोदी, गौरव चौधरी, पंकज आगीवाल, रमेश अग्रवाल, दीपक पटवारी, प्रशांत अग्रवाल, अनिमेष छापोलिया, नीरज सराईवाला, विकास नरेड़ी, अभिषेक नरेड़ी, सौरव मूनका, निर्मल पटवारी, विकास कुमार सराफ, अमित हरलालका, रोहित सिंघानिया, कमलेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।