राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से वापस लौटी ग्रेजुएट कॉलेज की गीता कुमारी
साकची स्थित ग्रैजुएट कॉलेज की एनएसएस यूनिट 2 (स्नातक सेमेस्टर 4 ) की छात्रा गीता कुमारी का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (एन आई सी कैंप) के लिए हुआ। यह शिविर भुवनेश्वर उड़ीसा के SOA महाविद्यालय में 21 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित किया गया था । शिविर में आने जाने, खाने पीने , की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यक्रम , भाषण , प्रदर्शनी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। शिविर के दौरान वॉलिंटियर्स को भुवनेश्वर भ्रमण ( कोणार्क मंदिर, पुरी, खंडगिरि,उदयगिरि आदि स्थलों ) कराया गया। राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए एनएसएस स्वयंसेवक के लिए प्रति वर्ष यह शिविर आयोजित किया जाता है । वही कॉलेज में प्राचार्या डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी एवं अन्य शिक्षिको द्वारा गीता को शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर एनएसएस यूनिट 2 की प्रोग्राम ऑफिसर व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुलेखा कुमारी आदि उपस्थित थे।