रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निर्वतमान अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने झारखंड प्रांतिय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष के लिए आज अपना नामांकन मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री विनय सरावगी के पास दाखिल किया।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निर्वतमान अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने झारखंड प्रांतिय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष के लिए आज अपना नामांकन मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री विनय सरावगी के पास दाखिल किया। नामांकन पत्र के साथ पांच जिला अध्यक्षों का समर्थन पत्र लगाना था, जिसमें रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं कोडरमा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र जमा किया गया। इससे पहले सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ महाराजा अग्रसेन भवन में इकट्ठा हुए और वहां से पैदल मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय तक गए।

buzz4ai

नामांकन के समय निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे:
1. ललित पोद्दार, अध्यक्ष रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन
2. मुकेश मित्तल, अध्यक्ष सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन
3. विनोद जैन, महामंत्री, रांची जिला,
4. प्रदीप मिश्रा, महामंत्री, सिंहभूम जिला
5. पवन शर्मा
6. प्रमोद अग्रवाल,
7. पवन पोद्दार
8. प्रमोद सारस्वत
9. अशोक नरसरिया
10. रमन बोड़ा
11. राजकुमार मित्तल
12. अनिल अग्रवाल
13. निर्भय शंकर हरित
14. अनिल कुमार अग्रवाल
15. प्रकाश ढ़ेलिया
16. विद्याधर शर्मा
17. अंकित मोदी
18. सज्जन पाड़िया

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों से बिरसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार हेतु मिली 81 लाख से अधिक राशि की प्रशासनिक स्वीकृति, विधायक पूर्णिमा साहू ने स्वास्थ्य मंत्रालय का जताया आभार, कहा- जरूरतमंद लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा