मुक्तेश्वर धाम में लगेंगे 52 स्ट्रीट लाइट, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास*

*मुक्तेश्वर धाम में लगेंगे 52 स्ट्रीट लाइट, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास*

buzz4ai

*विधायक संजीव सरदार बोले— धार्मिक स्थल का विकास हमारी प्राथमिकता*

जमशेदपुर/पोटका : पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का आज विधायक संजीव सरदार ने विधिवत शिलान्यास किया। क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का सौंदर्यकरण और विकास संजीव सरदार की प्राथमिकताओं में से एक रहा है. अब विधायक की अनुशंसा पर झारखंड सरकार के खेल शाखा विभाग ने सौंदर्यकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है.

*₹24.86 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण*
मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइट लगने से क्षेत्र की सुंदरता और सुरक्षा में सुधार होगा। इस परियोजना की कुल लागत ₹24,86,000 है, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। शिलान्यास के मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुक्तेश्वर धाम हमारे क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। इसके विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इस परियोजना से मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होगा और श्रद्धालुओं को रात में भी अच्छी रोशनी मिलेगी। हमारी सरकार धार्मिक स्थलों और जनसुविधाओं के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में रात के समय भी पर्याप्त रोशनी बनी रहेगी और सुंदरता बढ़ेगी। इस अवसर पर मुखिया सरस्वती मुर्मू,पुजारी बज्रांकन दंडपात,अनिरुद्ध नायक,फूलचंद सरदार,सागर सीट,दीपंकर सीट,रासानन्द सीट,सपन सतपति,पिंटू नायक,चमका सरदार,मनोहर सरदार,रघु नायक,अनादि सीट,मनोरंजन सरदार,गुरूपड़ो भगत,शंकर भगत,भगत बास्के,रूद्रप्रताप सीट,भुवनेश्वर सरदार आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।