दो करोड़ की फिरौती के लिए लोह खदान क्षेत्र के ग्रेवाल एसोसिएट मेटल के अपहृत अधिकारी बरामद , 7 गिरफ्तार , इक्यावन लाख रुपये बरामद

दो करोड़ की फिरौती के लिए लोह खदान क्षेत्र के ग्रेवाल एसोसिएट मेटल के अपहृत अधिकारी बरामद , 7 गिरफ्तार , इक्यावन लाख रुपये बरामद

buzz4ai

पश्चिम सिंहभूम के सीमावर्ती लोह खदान क्षेत्र बड़बिल से अपहरण किए गए ग्रेवाल एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के उपाध्यक्ष निमांनद प्रधान को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है । अपहरण के बाद परिवार वालों से 2 करोड रुपए की मांग की गई थी । इस पर भयभीत परिवार वालों ने 60 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था । गुप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा पुलिस ने 12 पुलिस टीमों का गठन कर पटना, जमशेदपुर, रांची, कोलकाता, पुरुलिया, चाईबासा और विधाननगर में लगातार छापामारी किया । निमांनद प्रधान को रांची से सुरक्षित बरामद कर फिरौती के लिए वसूली गई रकम 60 लाख रुपए से 51 लाख बरामद कर लिया । पुलिस ने इस अपहरणकांड में संलिप्त निमानंद प्रधान के चालक मो. फिरोज और अपहरण के मास्टरमाइंड रांची के अपराधी सदाब खान सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल