शौर्य यात्रा समिति का पंचम रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

शौर्य यात्रा समिति का पंचम रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

buzz4ai

पोटका : सोर्य यात्रा समिति द्वारा पंचम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भीबीडीए के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें सम्मानित अतिथि के तौर पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, सीएससी प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़, जिला परिषद सूरज मंडल,पूर्णिमा मलिक आदि उपस्थित रहे । इस दौरान सॉरी यात्रा समिति एवं आसपास के दर्जनों गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया वहीं इस दौरान सॉरी यात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद सूरज मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार साहू एवं प्रणय खंड आए इतने कहां की सॉरी यात्रा समिति का एकमात्र उद्देश्य है कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो साथी जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो इसको लेकर वृहद पैमाने पर हम सब रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं यह रक्तदान का पांचवा साल है और हम सबों का एक ही प्रयास रहता है कि जरूरतमंद को समय पर रखना रक्त उपलब्ध हो सके ताकि उनका जीवन बचाया जा सके। इस दौरान मौके पर जिला परिषद सूरज मंडल, डॉ रजनी महाकुड़, सनत मंडल, मृणाल पाल, सूरज कुमार मंडल, सामोल प्रधान , अमृत गोप, राजकुमार साहू, पिंटू पुराण, सूरज साहू, राजा गुप्ता, आयुष महाकुर रमेश मादक यादव प्रधान रंजन दास, सूरज मदक ,घंनसाम मंडल,, पोल्टु मंडल, संजय कुंडू, नटन राय, राजीव गुप्ता, महेश साहूप्रसाद मंडल, प्रणय खांडायत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This